Ricky Ponting, the former Australian captain, took to Twitter to share the image of the bat which he used in the 2003 World Cup final against India. In response to his tweet, Indian fans trolled Ponting by asking where the spring was in his bat.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ट्विटर पर 2003 फाइनल मैच वाले बैट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हम सभी इस समय घर पर हैं और हमें कुछ समय मिला है। इस दौरान मैं आप लोगों के साथ वो चीजें शेयर करूंगा जो मैंने अपने करियर में संभाल कर रखी हैं। यह वो बैट है, जिसे मैंने 2003 के फाइनल मैच में इस्तेमाल किया था।
#RickyPonting #2003WorldCup #SpringBat